ईरान की ओर से उसी वक्त इराक में मौजूद अमेरिकी एयरबेस पर हमला किया गया, जिस वक्त अमेरिका ने जनरल कासिम सुलेमानी को मारा था. उस वक्त अमेरिका में रात थी, जब ईरान की ओर से मिसाइलें इराक के ग्रीन जोन (जहां पर अमेरिकी दूतावास है) में दागी गई थी, तो सबसे पहले ईरानी मीडिया प्रेस टीवी ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि इस हमले में 80 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, उसने ये भी लिखा कि वह इस संख्या की पुष्टि नहीं करते हैं.
इसके अलावा ईरान की मीडिया तेहराइन टाइम्स की ओर से कुछ समय बाद दावा किया गया कि ईरान के हमले में 80 अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई है.